डिंडौरी# में मतदाता जागरूकता अभियान: सास – बहु मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, महिलाओं ने बढ़ चड़कर लिया हिस्सा

डिंडौरी,गणेश मरावी। विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत जिले भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला नोडल स्वीप सुश्री विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में पिछले विधानसभा चुनाव में ग्राम पंचायत निघौरी में कम मतदान हुआ था इसी को ध्यान में रखते हुए मतदान शत प्रतिषत बढाने के उद्देश्य से स्वीप आइकॉन मति शोभा तिवारी की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों के तहत आज विकासखंड अमरपुर के ग्राम निघौरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में सास-बहु मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण अंचल के महिलाओं एवं दीदीयों बढ़ चड़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिला दीदीयों के द्वारा महिला कबड्डी, फुटबाल, रिले रेस एवं खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वीप आइकॉन श्रीमति शोभा तिवारी से कराया गया। जो कि खेल प्रारम्भ में पहले समस्त खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता नर्मदा इलेवन एवं बुडनेर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें नर्मदा इलेवन कबड्डी प्रतियोगिता जीत हासिल किया। इसी प्रकार सासबहु मैराथन दौड 100 मीटर की प्रतियोगिता में 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सास बहु मैराथन में 50 मीटर सास ने पूर्ण करके 50 मीटर बहु ने इसे पूरा किया इस प्रकार कुल 100 मीटर रेस पूर्ण किया। जिसमें प्रथम स्थान रोशनी-तामेश्वरी सासबहु, द्वितीय स्थान पर सुहाग-लीलावती एवं तृतीय स्थान पर सविता-सुगंती ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर रेस में सुषमा बाई ग्राम खम्हरिया ने प्रथम स्थान, लमिया तेकाम खम्हरिया ने द्वितीय स्थान एवं रेखा नंदा बिलासर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सुगंती धुर्वे अमरपुर ने प्रथम स्थान,हेमकली मुरता ने द्वितीय स्थान एवं अंजली मरकाम ग्राम निघौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में खो-खो प्रतियोगिता अमरपुर एवं भानपुर के मध्य खेला गया जिसमें अमरपुर टीम ने विजय हासिल किया एवं द्वितीय स्थान पर भानपुर रहा।
कार्यक्रम में समस्त स्कूली विद्यार्थियों की मौजूदगी एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मौजूद सभी नागरिकों को आगामी 17 नवंबर 2023 विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील की गई एवं शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल स्वीप सुश्री विमलेश सिंह जिला पंचायत सीईओ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर रामजीवन वर्मा, नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी आर.पी.कुशवाहा, सहायक नोडल स्वीप आनंद मौर्य, विकासखंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर विनय पटैल, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भवेदी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय उईके, आजीविका मिशन परियोजना राजेश पाण्डे, प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निघौरी वट्टे, उपयंत्री अमित गांगुली , लेखाधिकारी मनरेगा नरेन्द्र ठाकुर, आजीविका मिशन श्रीमति सुमन चंदेल, पीसीओ भानपुर सेक्टर प्रेम सिंह आर्मो, पर्यवेक्षक सेक्टर निघौरी कौषल्या करचाम, पर्यवेक्षक सेक्टर कमको मोहनिया सुश्री रेखा मरावी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।