बैंकों में संदेहजनक लेन-देन/खातों से 10 लाख रूपये से अधिक के समस्त प्रकार के बैंक व्यवहार की जानकारी होगी प्रतिदिन संकलित

SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। व्यय प्रेक्षक द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैंको से किये गए संदेहजनक समस्त लेन-देन एवं बैंक खातों से राशि 10 लाख रूपये से अधिक के समस्त प्रकार के बैंक व्यवहार की जानकारी प्रतिदिन संकलित होगी। इस संबंध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में जानकारी बैंकों से प्राप्त एवं एक्जाई कर प्रतिदिन ईमेल पर निर्वाचन के संबंध मे गठित व्यय लेखा शाखा एवं आयकर विभाग के ईमेल पर भेजना सुनिश्चित करें।

Related post