सेन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

डिंडौरी,गणेश मरावी। डिंडौरी जिले के सेन समाज के सदस्यों द्वारा सेन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अम्बेडकर जयंती, विश्वकर्मा जयंती एवं महावीर जयंती की भाति ही संत शिरोमणी सेन माहाराज की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश कराने की मांग किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान एवं मध्यप्रदेश सरकार ने इस दिन के लिए पहले से ही अवकाश को लेकर घोषणा की हुई है, जिसे इस अवकाश को स्थायी अवकाश घोषित किया जाए।
उन्होंने बताया कि वैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी जो कि 05 मई 2024 को मनायी जायेगी।उन्होंने सेन समिति डिण्डौरी के सदस्यों के द्वारा सेन जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित कराने की मांग किया गया है।
ज्ञापन सौपते समय ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने के दौरान सेन समिति के अध्यक्ष इंद्रेश श्रीवास, सचिव राजेंद्र श्रीवास,मीडिया प्रभारी महेंद्र श्रीवास, सदस्य अरुण श्रीवास ,पवन श्रीवास,देवकांत श्रीवास, मथुरा श्रीवास, संतोष श्रीवास ,उमाकांत श्रीवास ,लक्ष्मी श्रीवास ,प्रकाश उसराठे ,हेमंत श्रीवास ,नरबद उसराठे ,पवन उसराठे ,मुकेश श्रीवास एवं समस्त सेन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।