अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु दिए निर्देश

 अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु दिए निर्देश
SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मान्नीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डिण्डौरी नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में दिनांक 9 दिसंबर, 2023 को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन करने हेतु दिनांक 05 दिसंबर 2023 को बैठक/मीटिंग समस्त बैंक शाखाओं के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिला न्यायाधीश डिण्डौरी हिदायत उल्ला खान, सचिव/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  उत्तम कुमार डार्वी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार उपस्थित रहें। बैठक में जिला न्यायाधीश डिण्डौरी हिदायत उल्ला खान द्वारा समस्त उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने पक्षकारां के साथ अधिक से अधिक प्री-सिटिंग का आयोजन करे एवं अपने खाता धारकों की छूट के लाभ के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायें जिससे अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हो सकें। तथा बकायादारां से बैंक की बकाया राशि वसूल हो सकें।
आयोजित बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उपनिरीक्षक प्रशंसा टांडिया, लीड बैकं मैनेजर रवि शंकर, कमलेश भलावी सेंट्रल बैक आफ इंडिया, बैंक मेनेजर अशोक गजभिये ग्रामीण बैंक विक्रमपुर, आर.के. मरावी सहायक अभियंता एमपीईपी, संदीप कुमार स्टेट बैकं आफ इंडिया, पंजाब मनोज कुमार बंस्ते एवं उज्जवल कुमार झा उपस्थित रहें।

Related post