अमरकंटक से उज्जैन जा रही परिक्रमावासियों की बस हुई दुर्घटाग्रस्त

– दुघर्टना में घायल हुए परिक्रमावासियों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी
– घायलों का जिला चिकित्सालय डिंडोरी में चल रहा उपचार, जिला प्रशासन द्वारा परिक्रमावासियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओ का किया गया प्रबंध
डिंडौरी, गणेश मरावी। कोतवाली थानांतर्गत जबलपुर-अमरकंटक मार्ग के सिमरिया तिराहे के पास तीर्थयात्रियों से भरी यात्री बस पलट गयी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और आठ यात्री घायल हुए हैं। जिनमे पाँच महिलाये एवं तीन पुरुष परिक्रमावासी शामिल हैं। जिन्हें डिंडौरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 45 यात्री गुजरात से नर्मदा परिक्रमा के लिये आये थे। ये सभी तीर्थयात्री अमरकंटक से उज्जैन जा रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, डिंडोरी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री विमलेश सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतेंद्र सिंह सैलवार सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों से मिले उनका का हालचाल लिया।
अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया कि तीर्थ यात्रा से यात्रियों से भरी बस क्रमांक जीजे 18 एक्स 2566 अमरकंटक से उज्जैन जा रही थी। डिंडोरी के सिमरिया तिराहा के पास यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाबू भाई एस परमार उम्र 68 वर्ष, सरोज कुशवाहा उम्र 35 वर्ष, मीरा बाई बालीबेन उम्र 62 वर्ष, चन्द्रिका बेन उम्र 52 वर्ष, मीना बेन उम्र 50 वर्ष, हीना राजन उम्र 46 वर्ष, बाबू भाई उम्र 60 वर्ष घायल हुए एवं भावना बेन नरसी बाई सोलंकी की मौत हो गयी। जिला प्रशासन के द्वारा घायलों को घटनास्थल से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा तुरंत घायलों का इलाज किया गया।
वही, जिला प्रशासन के तरफ से सभी घायलों के भोजन एवं रुकने की व्यवस्था की रैना बसेरा में की गई है।