जबलपुर # एनएसबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने देर रात बमबाजी, इलाके में दहशत

 जबलपुर # एनएसबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने देर रात बमबाजी, इलाके में दहशत
SET News:

जबलपुर। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सामने शनिवार की रात को बमबारी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एक के बाद एक कई बम फटे, जिसकी आवाज से समूचा मेडिकल क्षेत्र दहशत में आ गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़ा थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बमबारी की घटना में तीन लोग घायल भी हुए जिनका मेडिकल कालेज में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि जबलपुर का शतिर बदमाश राहुल काला ने बमबारी की वारदात को अंजाम दिया है। राहुल काला गोरखपुर थाना क्षेत्र का बदमाश है।
मेडिकल कॉलेज के सामने जंयति नाम की युवती की दुकान है। शानिवार को रात जब जंयति अपने दो भाई के साथ दुकान बंद करने की तैयारी कर रही थी, उसी दौरान कुछ लोग आपस में गंदी-गंदी गालिया देकर लड़ रहे थे। घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था। जंयति ने विवाद कर रहे लोगों को दुकान के पास से जाने को कहा तो अरोपियों ने एक के बाद एक तीन बम पटके। इस घटना में जंयति को तो चोट नहीं आई, पर दुकान में मौजूद जंयति के भाई अंकित और नारायण बर्मन को बम के छर्रे लगे है। दोनों का मेडिकल कालेज में इलाज करवाया गया। जंयति ने बताया कि बम पटकने के बाद जब आरोपी भाग रहे थे, तब आपस में कह रहे थे कि जल्दी भाग राहुल,जल्दी भाग काला, जल्दी भाग भूपेंद्र।

बमबारी की सूचना मिलने के बाद गढ़ा थाने के स्टाफ के साथ सीएसपी ेदेवेन्द्र प्रताप सिंह चैहान मौके पर पहुंचे और दुकान के पास पड़े बम के अवशेष को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।सीएसपी ने बताया कि राहुल काला और उसके आठ से दस साथियों ने बमबारी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है। सीएसपी ने बताया कि राहुल काला क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

रामपुर छापर निवासी निवासी राहुल काला रामपुर का नामी बदमाश है जो कि अपनी गैंग बनाकर चलता है। उसके खिलाफ गोरखपुर थाना सहित आसपास के कई थानों में मारपीट,रंगदारी, चाकूबाजी,अवैध वसूली सहित संगीन अपराध दर्ज है। राहुल काला की गैंग है जिसमें सभी आरोपी 20 से 25 साल के है। वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार राहुल काला और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है।

satyajeet yadav

Related post