जबलपुर # मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास को लेकर कलेक्टर ने वेटेनरी ग्राउंड का किया निरीक्षण

जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के 30 जनवरी को प्रस्तावित जबलपुर प्रवास को लेकर आज कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने वेटेनरी ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।