कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई अग्निवीर भर्ती कार्यशाला

 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई अग्निवीर भर्ती कार्यशाला
SET News:

– 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 अग्निवीर आर्मी भर्ती हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गणेश मरावी,डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा की विशेष पहल से जिले में अग्नीवीर आर्मी भर्ती हेतु जिले में विस्तृत रूप से संचालन हेतु सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह को नोडल अधिकारी एवं एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबलपुर आर्मी कैंट से आए मेजर नवीन कुमार एवं उनके दो अधिकारी ने कलेक्टर सभाकक्ष में संबंधित अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी कार्यशाला में शामिल हुए। आर्मी अधिकारी मेजर ने आईटीआई संस्था एवं शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से वीडियो के माध्यम से अग्निवीर आर्मी संबंधित विस्तृत जानकारी दी। अंत में कलेक्टर ने कार्यशाला के दौरान डिंडौरी जिले से कोदो कुटकी से निर्मित उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए।

कार्यशाला के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वासनिक, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, प्रबंधक एनआरएल श्रीमती मीना परते, जिला खेल अधिकारी मो. अहमद खान, जनअभियान परिषद समन्यक बद्री प्रसाद चौहान, जिला क्रीडा अधिकारी  पी.एस. राजपूत, जनसंपर्क अधिकारी शिवेन्द्र गुर्जर, चेतराम अहिरवार, श्रीमती आरती सोंधिया, दिलीप सोनवानी, तीरथ मरावी एवं अन्य ब्लॉक समन्वयक, व्यायाम शिक्षक व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु अग्निवीर भर्ती की ट्रेनिंग की जानकारी दी गई। बताया गया कि भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर रैली वर्ष 2024-25 (सभी श्रेणियों) के लिए यह भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर मध्य प्रदेश राज्य के 15 जिलों अनुपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, मौगंज, मैहर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया से भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगा। पंजीकरण के लिए अधिसूचना ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड की जाएगी। अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर र्क्लक/स्टोर कीपर (तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास), अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास), अग्निवीर (डब्ल्यूएमपी) (जनरल ड्यूटी), सोल टेक (एनए), सिपाही फार्मा, हवलदार एस ए सी और आरटी जेसीओ के लिए आवेदन किया जाएगा। आवेदनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 मार्च 2024 तक शुरू रहेगा। जहां उम्मीदवार दिशानिर्देशों (उनकी आयु, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मानदंड और अन्य योग्यता आवश्यकताओं) के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर के टेलीफोन नंबर 7247028996 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन पारदर्शी है और केवल योग्यता के आधार पर है। उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। यह सूचित किया जाता है कि 02 नए जिले (मैहर और मऊगंज) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए हैं और इन्हें जेआईए वेबसाइट पर भी शामिल किया गया है। इन जिलों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को तदनुसार पंजीकरण करना चाहिए। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि उन्हें अपनी स्थायी ईमेल आईडी बनानी चाहिए और पंजीकरण से कम से कम एक वर्ष के लिए अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना चाहिए क्योंकि सभी संदेश उन पर अग्रेषित किए जाएंगे।

Related post