विभाग प्रमुख 28 फरवरी तक अपने विभागीय लक्ष्य को पूर्ण करें : कलेक्टर

 विभाग प्रमुख 28 फरवरी तक अपने विभागीय लक्ष्य को पूर्ण करें : कलेक्टर
SET News:

– सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक

गणेश मरावी,डिंडौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में राजस्व विभाग को ज्यूरी द्वारा मां नर्मदा जन्मोत्सव पर सभी विभागीय टीम से बेहतर साफ सफाई करने पर सर्वश्रेष्ठ घाट के लिए पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। राजस्व विभाग के प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह ने प्रमाण पत्र व शील्ड प्राप्त किया। कलेक्टर मिश्रा ने मां नर्मदा जन्मोत्सव पर सुव्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम शहपुरा आरपी तिवारी, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वास्निक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण लेवल 1 और लेवल 2 पर ही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समाधान आपके द्वार के लक्ष्यों पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। समाधान आपके द्वार के छद्म लाभार्थियों को चिन्हित करना है। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री जनमन योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें और एक दिवस के भीतर जनमन योजना के आंकड़े प्रस्तुत करने कहा गया है।

कलेक्टर मिश्रा ने बताया कि आगामी 09 मार्च को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना का दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले के महिला किसानों को सबल बनाना है। इनके लिए उत्पादों की होम डिलीवरी करना और उत्पादों को अधिक केंद्रों तक सप्लाई चेन मैनेजमेंट में जोर देना सुनिश्चित करना है। कलेक्टर मिश्रा ने 28 फरवरी 2024 तक सभी विभाग अपने लक्ष्य को पूर्ति कर लें। सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर एक दूसरे के साथ कार्य करें और क्षेत्रों का दौरा निरंतर रूप से, जिससे जनता तक प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित हो सके। सभी कार्यालयों में आमजन की सुविधा हेतु शिकायत निवारण व पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं का होना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन के डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्यासागर जी के देह त्यागने पर “सेवा सप्ताह” की शुरूआत किया जायेगा। डिंडोरी जिला देश का पहला ऐसा जिला बनेगा जहां विद्यासागर जी की पुण्य स्मृति को सेवा रूप में मनाया जायेगा। जिसमें विधवा, गाय, पक्षी, परिक्रमावासी और नर्मदा नदी के लिए उत्थान का काम किया जाएगा। जैन समाज के सौजन्य और जिला प्रशासन की सहयोग से गौशालाएं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण होंगे। सेवा सप्ताह के तहत सातों दिन अलग अलग सेवा कार्य जैन समाज की सहयोग से की जाएगी। इसका मूल उद्देश्य स्वामी श्री विद्यासागर जी महाराज की विचारधारा को समाज में व्याप्त करना है।

Related post