उत्कृष्ट विवेचना के लिए इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत

 उत्कृष्ट विवेचना के लिए इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत
SET News:

गणेश मरावी,डिंडोरी। उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा दस हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। दरअसल डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में हुए हत्या के आरोप में आरोपी चैन सिंह परस्ते पिता सुखलाल परस्ते (29) को तत्कालीन अमरपुर चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया। इस प्रकरण में मनोज त्रिपाठी के द्वारा सूक्ष्मता से जांच कर विवेचना किया गया जिसके फलस्वरूप आरोपी चैन सिंह परस्ते को न्यायलय के द्वारा धारा 302 में आजीवन कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड एवं धारा 201 में सात वर्ष का सश्रम कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।  इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को अपने उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री पदक एवं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एमएफ रुस्तम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Related post