डिंडोरी में शहरी आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह की बहनों से संवाद/प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
डिण्डौरी, गणेश मरावी। लाइब्रेरी प्रांगण डिंडोरी में शहरी आजीविका मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाईव प्रसारण के माध्यम से नारी शक्ति वंदना कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्व-सहायता समूह की बहनों से संवाद/प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पाठक, पार्षद श्रीमती स्मिता बर्मन, पार्षद भागीरथ उरैती, पार्षद महेंद्र दाहिया, परियोजना प्रबंधक शहरी आजीविका मिशन श्रीमती स्वेता तिवारी और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों सहित स्व सहायता समूहों की दीदीयां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूह की दीदीयों को हितलाभ वितरण भी किया गया।