7 मार्च को जिला मुख्यालय में साड़ी वाकथॉन का आयोजन किया जायगा

SET News:

डिंडौरी,गणेश मरावी। संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमिटेड के तत्वाधान में जिला मुख्यालय में साड़ी वाकथॉन का आयोजन किया जाएगा। साड़ी वाकथॉन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी से दीदी कैफे तक दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।

 

 

दीदी कैफे में पहुंच कर कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद होगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमे जिले के समस्त गणमान्य लोग सादर आमंत्रित है। साड़ी वाकथॉन के लिए जिले की महिलाओं से अनुरोध है कि अधिक संख्या में उपस्थित हों और संभव होने पर गुलाबी साड़ी पहनकर वाकथॉन में भाग लें।

Related post