जबलपुर # मेडिकल एजेन्सी पर चाकूबाजी व फायरिंग, चार कार सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम, फरार

 जबलपुर # मेडिकल एजेन्सी पर चाकूबाजी व फायरिंग, चार कार सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम, फरार
SET News:

जबलपुर (सुनील सेन)। कार सवार चार युवकों ने मेडिकल एजेन्सी पर विवाद के दौरान की चाकूबाजी और फायरिंग की। फायरिंग में प्रभात कालोनी निवासी राहुल सिंह नाम के युवक घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना बस स्टैंड चौकी के गौ माता चौक के पास की है। सूचना पर पर बस स्टैंड चौकी पुलिस पहुचीं। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं घायल को ईलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है।

satyajeet yadav

Related post