जबलपुर # मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर 4 विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया पर्सन को भी मिलेगी पोस्टल बैलट पेपर से वोट डालने की सुविधा
जबलपुर। मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर 4 विभागों के शासकीय सेवकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन अत्यावश्यक सेवाओं में कर्तव्यस्थ होने के कारण 4 विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा इस आशय की जारी सूचना के अनुसार मतदान के दिन ड्यूटी पर होने के कारण अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर उपस्थित होने में सक्षम नहीं होंगे ऐसे शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान करने के लिये पात्र होंगे।
अत्यावश्यक सेवाओं में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह विभाग (अग्निशमन सेवाएँ) और ऊर्जा विभाग शामिल हैं। इनके अलावा निर्वाचन आयोग ने चुनाव कव्हरेज के लिये प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया पर्सन को भी अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है।
निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र प्राप्त ऐसे मीडिया पर्सन जो मतदान के दिन कव्हरेज पर रहने के कारण अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उन्हें भी डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की सुविधा दी जायेगी।
इसके लिये प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया पर्सन को भी फार्म-12 डी में डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा देने जिला निर्वाचन कार्यालय को आवेदन देना होगा।