जबलपुर # आचार संहिता एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम से संबंधित अभी तक 93 शिकायतों का निराकरण

 जबलपुर # आचार संहिता एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम से संबंधित अभी तक 93 शिकायतों का निराकरण
SET News:

जबलपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम से संबंधित अभी तक प्राप्‍त 104 शिकायतों में से 93 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इनमें सी-विजिल एप पर अभी तक प्राप्त सभी तीन शिकायतें भी शामिल है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सी विजिल एप पर अभी तक तीन शिकायतें ही प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का एफएसटी दलों द्वारा तय समय सीमा के भीतर निराकरण किया जा चुका है।
सी विजिल एप के अलावा निर्वाचन से संबंधित ऑफ लाइन प्राप्त 12 शिकायतों में से 5 को निराकृत कर दिया गया है तथा नौ पर कार्यवाही जारी है । इसी प्रकार जिला संपर्क केंद्र के टोल फ्री नम्बर 1950 पर
प्राप्त 70 शिकायतों, सूचनाओं एवं सुझावों में से सभी का तथा एनजीएसपी 2.0 पोर्टल पर प्राप्त 19 शिकायतों में से 15 का निराकरण किया जा चुका है।

satyajeet yadav

Related post