जबलपुर # पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्राप्त करने 26 तक फार्म 12-डी में आवेदन कर सकेंगे मीडिया कर्मी

जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मीडिया पर्सन को भी अत्यावश्यक सेवाओं की सूची में रखकर उन्हें पोस्टल बैलेट सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे मीडिया पर्सन जिन्हें भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र प्रदान किये गये हैं और यदि कव्हरेज के कारण मतदान करने अपने मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते हैं तो वे पोस्टल बैलेट के लिये फार्म 12डी भर सकते हैं।
प्राधिकार पत्रधारी मीडिया कर्मियों के लिये पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की यह सुविधा ऐच्छिक हैं। यह जरूरी नहीं है कि फार्म 12डी अनिवार्य रूप से भरा ही जाये, वे मतदान के दिन अपने केन्द्र पर जाकर भी अपना वोट डाल सकेंगे।
जो मीडिया पर्सन पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्राप्त करने के लिये फार्म 12डी भरना चाहते है वे कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष क्रमांक 96 से फार्म 12डी प्राप्त कर और उसे भरकर 26 मार्च तक वहीं जमा भी कर सकते हैं।
फार्म 12डी भरते समय उन्हें अपना वोटर आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा तथा वोटर आईडी व प्राधिकार पत्र की फोटोकॉपी फार्म के साथ संलग्न करना होगा। यदि पोस्टल बैलेट पेपर के लिये फॉर्म 12डी स्वीकृत हो जाता है तो संबंधित को मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर वोट डालने की अनुमति नहीं होगी।