जबलपुर # संवेदनशील गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाये

 जबलपुर # संवेदनशील गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाये
SET News:

जबलपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग करवाये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं। आयोग द्वारा निर्वाचन प्रेक्षकों से भी कहा गया है कि वे अपने दौरे के समय अथवा उनके संज्ञान में कोई महत्वपूर्ण घटना की जानकारी आने पर उसकी अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी करवायें।
निर्देश में कहा गया है कि उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर निगरानी रखने तथा राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं की आमसभा एवं सार्वजनिक रैलियों की भी वीडियोग्राफी करवाई जाये, जिससे उनके वास्तविक खर्च का पता लगाया जा सके। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी दल या उम्मीदवार द्वारा अन्य किसी उम्मीदवार के खिलाफ न्यायालय
में याचिका दायर की जाती है तो विशेष संवेदनशील घटनाओं की वीडियो सीडी महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में काम आती है। विशेष घटनाओं की वीडियो सीडी की माँग होने पर निर्धारित मूल्य तय कर जनसामान्य को इसकी प्रति उपलब्ध करवाई जा सकती है।

satyajeet yadav

Related post