जबलपुर # भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट का सट्टा, एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्यवाही

 जबलपुर # भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में चल रहा था आईपीएल क्रिकेट का सट्टा, एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्यवाही
SET News:

जबलपुर आई.पी.एल.क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है जहा सटोरियों से एक लैपटाप,सात मोबाईल एवं नगदी 2850 रूपये जप्त किए है पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा  द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की टीम द्वारा क्रिकेट का  सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों को पकडा गया है।

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रायल सिटी ब्लाक 4 चौकीताल मे अनुज राजपूत अपने फ्लेट पर अपने एक साथी के साथ चैन्नई एवं कोलकाता टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में रूपयों की हारजीत का दांव लगवाकर मोबाइल पर बातचीत करते हुये सट्टा खिला रहा है सूचना पर   क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रायल सिटी ब्लाक 4 चौकीताल फ्लेट में सामने वाले रूम में 2 लड़के मोबाइल पर बात करते हुये रजिस्टर पर लिखते एवं लेपटाप चलाते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर घबरा गये जिनसे नाम पता पूछा गया पूछने पर अपने नाम अनुज राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बेदीनगर शारदा चौक वर्तमान पता रायल सिटी ब्लाक 4 चौकीताल एवं आलोक पटैल उम्र 19 वर्ष निवसी चौकीताल बताये अनुज राजपूत के कब्जे से एक रजिस्टर जिसमें  6 पेज में चल रहे आईपीएल मैच का लाखों का हिसाब-किताब लिखा हुआ हैं एवं एक लेपटाप एचपी कम्पनी का, 1 कीबोर्ड,1 माउस , लावा कम्पनी के 3 कीपेड मोबाइल, एवं 2150 रूपये नगद तथा आलोक पटैल के कब्जे से एक वीवो कम्पनी का मोबाइल, एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल, 2 लावा कम्पनी के कीपेड मोबाइल, एक केलकुलेटर,700 रूपये नगद  जप्त किये गये

अनुज राजपूत,आलोक पटैल से  सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ करने पर सटोरिये अनुज राजपूत के द्वारा अपने मोबाइल पर सतबीर सिंह के मोबइल नम्बर से लाईन लेकर एवं सटोरिये आलोक पटैल ने अपने मोबाइल पर शीलचंद्र्र झारिया के मोबाइल से 10 प्रतिशत कमीशन पर लाईन लेकर सट्टा खिलाना स्वीकार करते हुये बताया कि दोनों आईपीएल मैच चैन्नई एवं कोलकाता टीम के बीच रूपयों की हारजीत का दांव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा का ग्राहको को खिलवा रहे थे,मैच के दूसरे दिन ग्राहकों से हारजीत का हिसाब कर रूपये लेकर सतबीर सिंह एवं शीलचंद्र केा देते थे।

आरोपी अनुज राजपूत,आलोक पटैल,सतबीर सिंह,शीलचंद्र झारिया के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये सतबीर सिंह, शीलचंद्र झारिया की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका: सटोरियों केा पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक हरगोविन्द पटैल, आरक्षक अजय मेहरा तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनजंय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र, आरक्षक मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा , सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक कृष्णा की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post