जबलपुर # अवैध शराब के ठिकानों पर,आबकारी विभाग ने मारा छापा

जबलपुर लोकसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर की आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के ठिकानों में छापामार कार्यवाही की है अवैध मदिरा के निर्माण,विक्रय,संग्रहण एवम परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जबलपुर कलेक्टर के,निर्देशन,पर सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन एवम कंट्रोलरूम प्रभारी परमानन्द कोरचे के नेतृत्व में बरगी थाना अंतर्गत खिरहनी नर्मदा नदी के किनारे,अवैध मदिरा निर्माण एवं संग्रहण की सूचना पर दबिश दी गई जहां पर अलग -अलग स्थानों से कुल 120 लीटर हाथ भट्टीशराब ,लगभग 2250 kg महुआ लाहान बरामद किया गया एवम सरकारी कुआँ गोतम नगर थाना बेलबाग जबलपुर के प्रकाश अग्रवाल उर्फ़ चपटा के रिहायसी मकान से 100 पाव मसाला एवम 195 पाव प्लेन मदिरा कुल 295 पाव देशी मदिरा मात्रा 53.1 बल्क लीटर देशी मदिरा ज़प्त किया गया,कार्ववाही में जप्त कुल मदिरा का अनुमानित मूल्य 265650/-रु है,सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,(च )के तहत कुल 05 प्रकरण एवम् धारा 34(2)के तहत 2 प्रकरण दर्ज किये गये ।कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद धुर्वे,आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण रतन वरकड़े,रवि शंकर मरावी,जिनेन्द्र जैन,आशीष जैन,आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक उपस्थित रहें,