जबलपुर # दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्ष के लोग हुए घायल

जबलपुर,थाना पनागर में कृष्णकुमार नामदेव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भलहाई इमलई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिलाई का काम करता है उसकी पत्नी से बेड़ीलाल नामदेव एवं बेड़ीलाल की पत्नी सरस्वती नामदेव मोबाइल पर गाली गलौज देने की बात पर से उसकी पत्नी आरती नामदेव से लड़ाई झगड़ा कर रहे थे उसने जाकर झगडा करने एवं गालियां देने से मना किया सरस्वती नामदेव ने उसकी पत्नी आरती को लाठी से हमलाकर हाथ में चोट पहुॅचा दी बेड़ीलाल उसके घर के अंदर आकर हसिया से हमलाकर माथे गाल में चोट पहुॅचा दी उसका लड़का आया तो लड़के को भी धक्का दे दिया पड़ौसियों ने बीच बचाव किया तो दोनेां जान से मारने की धमकी दिये। वहीं श्रीमती सरस्वती नामदेव उम्र 31 वर्ष निवासी भलहाई इमलई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति बेड़ीलाल मोबाइल से अपने बहन से बात कर रहा था उसी समय मौसी सास का लड़का कृष्ण कुमार नामदेव आया और गाली गलौज करने लगा, उसके पति ने गाली देने से मना किया तो कृष्णकुमार नामदेव ने किसी चीज से मारकर हाथ की अंगुली में चोट पहुॅचा दी वह चिल्लाई तो उसकी देवरानी सरिता एवं पति ने आकर बीच बचाव किया तो कृष्णकुमार जान से मारने की धमकी दिया,जहा पुलिस ने कृष्णकुमार की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 452, 506, 34 भादवि एवं श्रीमति सरस्वती नामदेव की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।