जबलपुर # बड़े पिता ने बलात्कार के बाद की थी 8 वर्षीय मासूम की हत्या

जबलपुर (सुनील सेन)। पनागर थाना अंतर्गत बलात्कार के बाद 8 वर्षीय मासूम की हत्या का पुलिस ने सोमवार शाम खुलासा कर दिया! सनसनीखेज वारदात को अंजाम देना वाला और कोई नहीं उसका बड़ा पिता 42 वर्षीय मुकेश वंशकार पिता गुलाब वंशकार था जिसने पीड़िता को पड़रिया आवास खेरमाई मंदिर के पास से बिस्कुट खिलाने के बहाने नाले के पास ले जाकर बलात्कार करके हत्या करना तथा साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को तालाब में फेंक दिया था! पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया! पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन और एएसपी सोनाली दुबे, समर वर्मा, सीएसपी आधारताल प्रियंका करचाम के निर्देशन में उक्त हत्याकांड के खुलासे में टीआई पनागर अजय बहादुर सिंह, एसआई शेषनारायण दुबे, मयंक यादव, राजकुमार तिवारी, ज्योति खरवार एएसआई कैलाश मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, विनोद शर्मा ,विनय जायसवाल, आरक्षक अंकित तिवारी एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह अशोक मिश्रा प्रधानारक्षक मानस प्रधान आरक्षक वीरेंद्र प्रधान रक्षक बृजेंद्र कसाना संतोष दिक्षित एवं उनकी टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही।