जबलपुर # लाइव फायरिंग का वीडियो वायरल, माढ़ोताल क्षेत्र की घटना…

जबलपुर (सुनील सेन)। माढ़ोताल थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक शातिर बदमाश ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी और वहॉं से भाग गया। जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाले बदमाश का नाम सचिन उपाध्याय बताया जा रहा है जिसकी बंटी मिश्रा से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर शातिर बदमाश सचिन बंटी के घर पहुचा और दहशत फैलाने की नियत से फयरिंग कर वहॉं से फरार हो गया।
उक्त वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 22 मार्च का होना बताया गया है। पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने वायरल वीडियो पर कार्रवाई की बात कही है।