जबलपुर # भाजपा पार्षद को पिता पुत्र ने लगाई,लाखों की चपत,

 जबलपुर # भाजपा पार्षद को पिता पुत्र ने लगाई,लाखों की चपत,
SET News:

 

जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता- पुत्र ने 4 भूखंड का अनुबंध के कर पार्षद से 42 लाख रुपए लिए और किसी के दूसरे के नाम पर अनुबंध कर भूखंडों का विक्रय कर दिया। पिता-पुत्र द्वारा जालसाजी करते हुए 42 लाख की चपत लगाए जाने की रिपोर्ट धाने में दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसूजा सिटी निवासी जितेंद्र कटारे उर्फ जीतू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह महाराणा प्रताप वार्ड के पार्षद हैं। उनका महावीर नगर निवासी कमलेश पटेल और उनके बेटे मनीष पटेल से रुपयों का लेन-देन चलता था। कुछ साल पहले मनीष और कमलेश ने उन्हें बतायाकि वे प्लॉटिंग कर रहे हैं और उन्हें रुपयों की आवश्यकता है। इसके एवज में पिता-पुत्र ने 4 भूखंडों का अनुबंध कर उनसे 42 लाख रुपए लिए थे। रकम लेने के बाद दोनों ने यह भूस्खंड किसी दूसरे को बेच दिए। करीब एक साल पहले जितेंद्र ने थाने में शिकायत की तो दोनों ने रुपए वापस करने का भरोसा दिलाते हुए चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। रकम वापस नहीं मिलने पर इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।

जबलपुर से सुनील सेन की रिपोर्ट

jabalpur reporter

Related post