जबलपुर # बेलगाम भागते ट्रैक्टर ने स्कूल से लौट रहे चार मासूमों को रौंदा, दो मासूम की मौत दो घायल

 जबलपुर # बेलगाम भागते ट्रैक्टर ने स्कूल से लौट रहे चार मासूमों को रौंदा, दो मासूम की मौत दो घायल

oppo_1024

SET News:

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां भी बेलगाम भागते ट्रैक्टर ने स्कूल से लौट रही चार मासूमों को रोद दिया जिसमें तिलवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो मासूम की मौके पर ही मौत हो गई वही दो मासूमों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है

jabalpur reporter

Related post