जबलपुर # चेंबर में घुसकर दलाल ने आरटीओ को पीटा

 जबलपुर # चेंबर में घुसकर दलाल ने आरटीओ को पीटा
SET News:

जबलपुर में आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी के कैबिन में घुसकर मंजीत सिंह अरोरा नाम के व्यक्ति ने अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की। आरटीओ ने माढ़ोताल थाने में जाकर मंजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। पुलिस ने शासकीय काम में बाधा और कार्यालय में घुसकर मारपीट करने के मामले पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

jabalpur reporter

Related post