जबलपुर # बिना अनुमति लगाए होर्डिंग,सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

- जबलपुर के चौकी प्रभारी यादव कॉलोनी सतीश झरिया से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि फ्लाईंग स्काट एफएसटी 01 के सागर अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी बाई का बगीचा घमापुर ने लिखित शिकायत की कि आज दोपहर में सूचना मिली कि लोकसभा प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती के नाम एवं चिन्ह का अज्ञात व्यक्ति द्वारा यादव कालोनी क्षेत्र में सार्वजनिक परिसर पर बेनर पोस्टर लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्ल्ंाघन किया जा रहा है। सूचना पर यादव कालोनी पहुॅच कर चैक करने पर कुल 10 छोटी होर्डिग्ंस सार्वजनिक इलेक्ट्रिक पोल एवं गार्डन परिसर में लगी होना पाई गई जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है । उक्त सभी होर्डिंग्स जप्त कर लिखित शिकायत पर धारा 188 भादवि तथा 3 म.प्र. सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।