जबलपुर # थाने में सुबह से बैठा रहा परिवार, पुलिस ने शाम को लिखी गुमशुदी की FRI, परिजनों का आरोप,गांव में सनसनी का माहौल

 जबलपुर # थाने में सुबह से बैठा रहा परिवार, पुलिस ने शाम को लिखी गुमशुदी की FRI, परिजनों का आरोप,गांव में सनसनी का माहौल
SET News:

घर से काम के लिए निकला युवक अब तक नहीं लौटा घर, गांव में सनसनी का माहौल, सुबह 8:00 बजे से बैठे थाने में परिजनों की शाम को हुई गुमशुदी की FIR

जबलपुर के थाना चरगवां अंतर्गत ग्राम कमतिया का 25 वर्षीय युवक लापता है। वह काम करने के 13 अप्रैल की रात में गांव की पास एक पोल्ट्री फार्म में गया, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने चरगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बही आसपास एवं रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन कि गई लेकिन उसका पता नहीं चला,

बही परिवार के लोगो ने रिपोर्ट में उन्होंने पुलिस से लड़के की खोज करने की गुहार लगाई है। चार दिनों से उसका कुछ पता नहीं होने से परिजन काफी चिंतित है,परिजनों का कहना है कि उनका किसी से निजी दुश्मनी भी नहीं है।

फिर भी उन्हें अपहरण एवं अन्य घटनाओं से आशंका है परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच नहीं कर रही है जहा 72 घंटे बाद से हलकू आज तक घर वापस नहीं आया,

जहा परिजनों ने अपनी रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर भी उसकी तलाश की लेकिन उसका का कोई सुराग नहीं लग पाया,

इसके बाद परिजनों ने युवक के गुम हो जाने की रिपोर्ट पुलिस को दी है,4 दिन का समय गुजर जाने के बाद भी युवक का कोई पता पुलिस नहीं लगा पाई है,

जिससे पुलिस प्रशासन की कार्रवाई भी शक के घेरे में आ रही है बताया जा रहा है पोल्ट्री फार्म में वह काम करता था उसे पोल्ट्री फार्म का चौकीदार युवक के घर बताने आया था कि चार लड़के आए हैं और हल्कू के साथ मारपीट कर रहे है,

इसके बाद परिजन चौकीदार के साथ पोल्ट्री फार्म में गए तो वहां हलकू मौजूद नहीं था और चार लड़के भी मौजूद नहीं थे उसके बाद से अभी तक युवक का पता नहीं है।

जहां इस मामले में पुलिस से जानकारी मांगी तो पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है वहीं कुछ संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post