जबलपुर # आई.पी.एल. क्रिकेट का सट्टा खेलते सटोरिया गिरफ्तार, एक मोबाईल,नगदी जप्त

oppo_1024
जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा,एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा मोबाईल पर देखकर क्रिकेट का सट्टा ख्ेालते सटोरियें को पकडा गया है।
थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मानव लोक सोसायटी के पीछे गुरहा तालाब के पास एक लड़का अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच को देखकर क्रिकेट मैच में रनों एवं विकटों पर रूपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा खेलते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति अपने मोबाइल पर कुछ देखते हुये कागज पर कुछ लिख रहा था, जिसके पास पहुंचकर देखा तो अपने मोबाइल पर सन राईज हैदराबाद एवं रायल चैलेन्जर बैंगलोर का आईपीएल मैच देखते मिला एवं पुलिस को देखकर घबरा गया तथा भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील कुमार आवारिया उम्र 33 वर्ष निवासी गंगानगर जैन मंदिर के पास संजीवनीनगर बताते हुये बताया कि मोबाइल पर मैच देखकर रनों एवं विकेटों पर रूपये पैसे का दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था । जिसके कब्जे से एक रियलमी कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल, एक सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी 1 हजार 840 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरिये को पकड़ने में उप निरीक्षक अनिल गौर, आरक्षक पुष्पराज जाट, अनिल यादव की सराहनीय भूमिका रही।