जबलपुर # उत्तर प्रदेश का शातिर चोर गिरफ्तार, जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

74 वर्षीय विजय नायक को जबलपुर जीआरपी पुलिस ने स्टेशन से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, जहा जीआरपी पुलिस ने 1 लाख 30 हजार के जेवर जप्त करने की कार्रवाई की है,जबलपुर के जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने जानकारी देते हुए बताएं कि रेल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्लेटफार्म पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते शालू पांडे निवासी सुजानगंज जौनपुर उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान जबलपुर में बैग जेवरात चोरी जाने की रिपोर्ट की थी । स्टेशन परिक्षेत्र की बारीकी से चैकिंग की जाकर बदमाश चोर विजय नायक उम्र 74 वर्षीय को पकड़ा सगन पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार जिसके कब्जे से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झमकी, एक सोने की अंगूठी, एक जोडी चाँदी की पायल कुल कीमती 1,30,000 रूपये का माल बरामद किया है