जबलपुर # चोरी के मामले की जल्द से जल्द पूरी करें जांच : उच्च न्यायालय

सेटन्यूज़, जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने सतना के कोलगवां पुलिस को निर्देश दिए कि चोरी के मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करें। सतना निवासी मोनिका अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके घर में घुस कर नगद और अन्य सामान की चोरी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जांचकर्ता अधिकारी प्रकरण को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अभी तक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त नहीं किए हैं। पुलिस के सुस्त रवैये के कारण चोर पकड़े नहीं जा रहे हैं। वहीं शासन की ओर से दलील दी गई कि एफआईआर दर्ज करने के बाद उचित जांच चल रही है।