जबलपुर # 148 दिन बाद चाकू अड़ाकर लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार

148 दिन बाद चाकू अड़ाकर लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार,संजीवनी नगर पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल समेत वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद
SET NEWS, जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में चाकू अड़ाकर लूट करने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने 148 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई। टीआई बीडी द्विवेदी ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को महेश ठाकुर पिता द्वारिका प्रसाद ठाकुर 35 वर्ष निवासी ग्राम लोहारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे बिल्डिंग वर्क लोहा बांधने का काम करता हैं। उसके साथ राकेश पटेल भी काम करता है। 31 दिसम्बर 2024 को वे राकेश पटेल की मोटर साइकिल से राकेश पटेल के साथ सुखसागर हास्पिटल का आर्डर लेने गया था। वहाँ से 2000 रूपये एडवांस काम के पंचदेव से लिए उसके बाद वापस आकर तिलवारा पेट्रोल पम्प में गाडी में पेट्रोल डलवाकर पगलापुर आये पगलापुर में काम देखने के बाद धनवंतरी चौक 07.00 बजे हम दोनों आकर शराब का सेवन किया।
उसके बाद राकेश पटेल को पीछे बैठाकर मैं मोटर साइकिल चलाते घर लोहारी अंधमुक वायपास होते जा रहे थे। करीब रात्रि 10 बजे एचपी पेट्रोल पम्प के सामने अंधुआ पहुंचे तभी एक मोटर साइकिल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और हमारी मोटर साइकिल के आगे अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर उसकी मोटर साइकिल की चाँबी निकाल लिए और चाकू निकालकर अड़ा दिया और उसका मोबाइल, नगदी 1320 रूपये निकाल लिए थे। पुलिस ने पतासाजी करते हुुए क्रिश वाल्मीक पिता स्व. राजू वाल्मीक 20 वर्ष निवासी नौरानी मस्जिद के पास बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर, मोहम्मद जुनैद पिता पीर मोहम्मद 18 वर्ष नि. इन्द्रानगर गली नंबर 1 शक्तिभवन रोड थाना गोरखपुर, मोनू पटेल पिता जगदीश पटेल 21 वर्ष नि. रामपुर बेन मोहल्ला आजाद चौक थाना गोरखपुर जिला जबलपुर गिरफ्तार किया गया।
जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपीयो से लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं लूटा हुआ मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपीयो को ज्युडिशियल पर न्यायालय पेश किया गया है जो न्यायालय से ज्युडिशियल पर आरोपी को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरुद्ध किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्यवाही मे थाना प्रभारी बी,डी, द्विवेदी, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर एसआई दिनेश गौतम, हवलदार दिलीप पाठक, सिपाही रजनीश यादव, वीरेन्द्र उइके, यशवंत कौरव एवं थाना गोरखपुर के सिपाही रामकृष्ण शर्मा एवं सायबर सेल के अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030