जबलपुर # ऐतिहासिक इमारतों के बीच एवेन्जा क्लब की सम्पन्न हुई कार्यशाला

 जबलपुर # ऐतिहासिक इमारतों के बीच एवेन्जा क्लब की सम्पन्न हुई कार्यशाला
SET News:

जबलपुर। विगत दिवस हनुमानताल क्षेत्र में ऐतिहासिक इमारतों के बीच एवेन्जा क्लब के सदस्य फोटोग्राफरों की एक विषेश कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ट छायाकार संदीप नेमा मार्गदर्शन एवं नवनीत महेश्वरी की अध्यक्षता में जिले के फोटोग्राफरों को कलात्मक छायाकारिता के गुर सिखाये गये। कार्यशाला में परंपरागत से डिजिटल फोटाग्राफी के बीच की कड़ी को जोड़ते हुए कई मुख्य बिन्दुओं पर छायाकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस आयोजन में एवेन्जा क्लब के छायाकार रामकृष्ण तिवारी, महेश सोंधिया, देवेन्द्र पटेल, प्रदीप मिक्षा, तीरथ कुशवाहा, मनोज विश्वकर्मा, सत्यजीत यादव, माडल अभीषेक, माडल अंजली व मेकअप आटिस्ट शुभम् राजपुत का विशेष सहयोग रहा।

setnews desk

Related post