जबलपुर:जन्म हुआ बेटे का, अस्पताल ने थमा दी बेटी,बच्चा बदलने के आरोपों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अस्पताल में हड़कंप,मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने भी बनाई जांच कमेटी

 जबलपुर:जन्म हुआ बेटे का, अस्पताल ने थमा दी बेटी,बच्चा बदलने के आरोपों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अस्पताल में हड़कंप,मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने भी बनाई जांच कमेटी
SET News:

SET NEWS जबलपुर! जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चा बदलने के आरोपों से हड़कंप मचा हुआ है। जबलपुर निवासी एक परिवार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 18 जनवरी की सुबह 6:45 पर प्रसूता रेणुका चौधरी ने बेटे को जन्म दिया था लेकिन डिस्चार्ज होते समय उन्हें बेटी थमा दी गई। अपनी शिकायत में परिवार ने कहा है कि जब जन्म हुआ तो उन्हें बेटे को ही दिखाया गया और जन्म के समय नवजात शिशुओं पर लगाए जाने वाले टैग में भी बेटे का ही जिक्र है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के साथ नवजात शिशुओं पर लगाए जाने वाले टैग की फोटो भी अस्पताल प्रशासन को सौंपी है। रेणुका चौधरी पति संदीप चौधरी नाम की प्रसूता की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दी गई शिकायत से अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आ गया है। पूरे मामले की पड़ताल के लिए मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने अपनी ओर से एक जांच कमेटी भी बनाई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा ने परिवार की शिकायत को पुलिस को सौंपने के साथ ही पूरे मामले की गहराई से जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आग्रह किया है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

 

jabalpur reporter

Related post