जबलपुर:जुआ फड़ में छापा,मची भगदड़, 23 जुआरी गिरफ्तार, 

 जबलपुर:जुआ फड़ में छापा,मची भगदड़, 23 जुआरी गिरफ्तार, 
SET News:

SET NEWS जबलपुर! पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 40 फिट रोड़ कालोनी में एक घर के बाहर लगभग 20-25 लोग ताश पत्तों पर जुआ मन्ना खेल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी को सूचना की तस्दीक करते हुये सूचना सही पाये जाने पर रेड कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी के द्वारा सूचना की तस्दीक करायी गयी। सूचना सही पाये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से थाना गोहलपुर, बेलबाग, ओमती, सिविल लाईन की संयुक्त की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक घर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे उजाले में जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे , 23 जुआडियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः अरविन्द प्रताप सिंह निवासी पुराना शोभापुर रांझी, शनि केवट निवासी आलोकनगर अधारताल, विनीत पुरी गोस्वामी निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट, सुमित राजपूत निवासी टेलीग्राफ गेट नम्बर 4 के पास टपरिया मदनमहल, शुभम सिंह परिहार निवासी गुजराती मोहल्ला अधारताल, विवेक रैकवार निवासी जवाहर नगर अधारताल, साहिल गौर निवासी कृषि नगर अधारताल, साहिल साहू निवासी जवाहरनगर, अधारताल, देवेश बर्मन निवासी रामलला मंदिर के पास ग्वारीधाट, अशोक प्रजापति निवासी कांचघर घमापुर, हर्ष सुकरवारे निवासी बर्फ फैक्ट्री सदर केण्ट, सौरभ राठौर निवासी शांतिनगर बाजनामठ तिलवारा, सुबेन्द्र जयसवाल निवासी साई कालोनी माढ़ोताल, आकाश यादव निवासी पुष्पानगर लार्डगंज, समीर कुमार जैन निवासी गढाफाटक लार्डगंज, नीलेश मलिक निवासी सदर हेलटगंज केण्ट, शंकरलाल पासी निवासी पासी मोहल्ला सदर केण्ट, जितेश गुप्ता निवासी शास्त्रीनगर तिलवारा, ऋषभ पंत निवासी प्रेमनगर गुरूद्वारा के सामने गोरखपुर, रितेश यादव निवासी गोपालबाग दीक्षितपुरा केातवाली, अर्जुन कुशवाहा निवासी जागृतिनगर गोहलपुर, सचिन पासी निवासी रानीताल थाना लार्डगंज, लल्ला अहिरवार निवासी झंडा चौक प्रेमसागर कालोनी हनुमानताल, बताये जुआरियों के पास तथा फड़ से ताश के पत्तों की 4 गड्डी तथा नगदी 80 हजार 550 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका: जुआरियों को पकड़ने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे, प्रधान आरक्षक प्रमोद, संजय, राजेश मिश्रा, आरक्षक चंदन, थाना बेलबाग के उप निरीक्षक विजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक विनीत श्रीवास, आरक्षक त्रिलोक, अभिमन्यू, थाना ओमती के सहायक उप निरीक्षक सुधीर पटैल थाना सिविल लाईन के प्रधान आरक्षक रामसहाय की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post