जबलपुर # छात्रों के मानसिक व भावनात्मक प्रबंधन हेतु विशेष सत्र का आयोजन

 जबलपुर # छात्रों के मानसिक व भावनात्मक प्रबंधन हेतु विशेष सत्र का आयोजन
SET News:

जबलपुर। समग्र शिक्षा अभियान मप्र के निर्देशानुसार सीएम राइज शाउमावि मेडिकल कॉलेज परिसर, गढ़ा जबलपुर में छात्रों के मानसिक और भावनात्मक प्रबंधन हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कारधानी जबलपुर की बहुचर्चित और अनुभवी डॉ. दीपा सिंह ठाकुर मनोवैज्ञानिक (PHD) को आमंत्रित किया गया।

डॉ. ठाकुर द्वारा स्कूल परिसर कक्ष में छात्रों के साथ ही साथ प्राचार्या किरण राव, उप प्राचार्य श्री पाठक, व्याख्याता मोनिका साहु, अशोक मिश्रा और अन्य स्टाफ की उपस्थिति में छात्रों के मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए मनोवैज्ञानिक तरीकों से अपने जीवन में तनाव मुक्त रहते हुए कैसे अध्यन करना चाहए उसके लिए बहुमूल्य ज्ञान और तकनीक से अवगत कराया।

छात्र अभिरुचि और शांतिपूर्ण ढंग से सुन भी रहे थे और अधिक जानने के लिए अति उत्साहित प्रतीत हो रहे थे। छात्रों की अभिरुचि को देखते हुए निर्धारित समय के पश्चात् भी व्याख्यान निरंतर चलता रहा। इतना ही नहीं आधुनिक तकनीकी डीएमईटी टेस्ट के माध्यम से छात्रों की वर्तमान और भविष्य की मानसिकता और उज्ज्वल भविष्य के लिए क्या बेहतर विकल्प होगा, इसका चुनाव करने में यह टेस्ट बड़ा मददगार और सहायक सिद्ध होगा। इस टेस्ट के लिए सहायक दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा कुछ छात्रों के उँगली के नमूने लिए गए, जांच एवं परीक्षण उपरांत विधालय को प्रेषित किये जायेंगे।

व्याख्यान समाप्ति पर प्राचार्या किरण राव एवं उप प्राचार्य श्री पाठक द्वारा डॉ. दीपा सिंह ठाकुर को व्यस्त तम समय में भी आमंत्रण स्वीकार कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और अभियान को सफल बनाने के लिए समय देने के लिए आभार और धन्यवाद प्रेषित किया।

setnews desk

Related post