जबलपुर # बदमाशों ने संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में मचाया उत्पात

जबलपुर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाशों को अब पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं रह गया है। इसी का नतीजा है कि बीती रात हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुसकर दो युवकों पर न केवल हमला बोल दिया बल्कि उनके रिश्तेदारों के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत शहर के शक्तिनगर इलाके से हुई जहां पुराने विवाद में समझौता करने और इसमें हुए खर्च की भरपाई करने की बात को लेकर अंकुर राय और राजा विश्वकर्मा ने इलाके में रहने वाले शशांक तिवारी से विवाद करने लगे। झगड़े को बढ़ता देखकर सोनू कुशवाहा और सागर तिवारी नाम के युवक बीच बचाव करने पहुंचे तो हथियारों से लैस बदमाशों ने दोनों पर जानलेवा हमला बोल दिया, यही नहीं जब घायल इलाज कराने के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे तो आरोपी वहां भी आ धमके और उन्होंने पीड़ितों के साथ ही उनके रिश्तेदारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया। अस्पताल में युवकों के द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में बदमाशों द्वारा किए जा रहे इस उपद्रव को रोकने के लिये सिर्फ एक पुलिसकर्मी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ भी मारपीट कर दी। फिलहाल पीड़ितों ने इस पूरे मामले की शिकायत शहर के गढ़ा थाने में दर्ज कर दी है जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है।