जबलपुर # बाइक स्टंट करते समय 18 वर्षीय किशोर आग में हुआ खाक, बरगी नगर इलाके की घटना

जबलपुर, (सुनील सेन)। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमें एक तेज़ रफ्तार बाइक से स्टंट करते समय 18 वर्षीय किशोर की बाइक पेड़ से टकरा कर किशोर सहित आग में खाक हो गई।
बाइक टकराते ही उसमें आग लग गई जिसके चलते बाइक में सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बरगी नगर चौकी के वीआईपी सर्किट के पास की है, जहां मदन महल थाना अंतर्गत आमनपुर में रहने वाले यश तानवेश की जिंदा जलने से मौत हो गई।
मृतक प्राइवेट कॉलेज से फस्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के मुताबिक यश अपने दो साथियों के साथ बाइक से बरगी जा रहा था। बरगी नगर में सूनी सड़क के पास तीनों स्टंट करते हुए तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे। यश के साथी आयुष विश्वकर्मा और नवजोत विनोदिया आगे निकल गए, पीछे होने के कारण यश ने बाइक तेज रफ्तार से भगाई जो कि सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। बाइक के पेड़ से टकराते ही उसमें आग लग गई और यश की जिंदा जलने से मौत हो गई।
18 वर्षीय मृतक यश तानवेश जो कि आमनपुर का रहने वाला है। रविवार की सुबह करीब सात बजे अपने दो दोस्त नवजोत विनोदिया और आयुष विश्वकर्मा के साथ घर से निकला। तीनों ही लड़के अलग-अलग रेसिंग बाइक में थे। जबलपुर से बरगी तक तीनों ही एक दूसरे से रेसिंग लगाते ही बरगी नगर पुहंचे। बरगी नगर में रुककर तीनों ने एक साथ चाय पी और फिर बरगी बांध की तरफ निकल गए।
बाइक से स्टंट करते हुए नवजोत और आयुष आगे निकल गए जबकि यश पीछे रह गया था। काफी देर तक जब यश नहीं आया तो आयुष और तानवेश ने अपनी-अपनी बाइक पीछे मोड़ी और उसे देखने चले गए। जैसे ही दोनों किशोर व्हीआईपी सर्किट हाउस के पास पहुंचे तो देखा कि लोगों की भीड़ लगी थी।
यश की बाइक सड़क के किनारे जल रही थी, पास में ही उसका जला हुआ शव था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बरगी नगर चौकी को दी, थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक यश के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक यश, आयुष और तानवेश एक ही कॉलोनी के रहने वाले है। रविवार कालेज की छुट्टी थी तो आयुष और तानवेश बाइक से बरगी जा रहे थे, तभी यश ने पूछा कि कहां जा रहे हो, इस पर दोनों ने छुट्टी का दिन कहते हुए बरगी जाने की बात कही, इस पर यश भी जाने को तैयार हो गया और मां से यह कहते हुए घर से निकल गया कि दोस्तों के साथ बरगी जा रहा हूं, थोड़ी देर में लौटकर आता हूं। इतना कहने के बाद तीनों ने आमनपुर से बाइक में सवार होकर बरगी के लिए निकल गए।
https://youtu.be/3HGkh_FXwsY