जबलपुर # देसी पिस्टल के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों, आदतन गुंडा बदमाश की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना संजीवनी नगर की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री रमेश कुमार नर्रे ने बताया कि शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शुभम गोटिया निवासी चेरीताल जो ब्राउन कलर का पेंट एवं हल्का हरे सफेद धारी वाला टी शर्ट पहने है सब्जी मंडी कछपुरा ब्रिज के पास कमर में पिस्टल खोंसे खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सब्जी मंडी कछपुरा ब्रिज के नीचे मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम गोटिया उर्फ शुब्बू गोटिया उम्र 28 वर्ष निवासी कन्या शाला स्कूल के पीछे चेरीताल थाना कोतवाली बताया, जो तलाशी लेने पर कमर के पेंट के नीचे दाहिने तरफ एक पिस्टल खोसे मिला पिस्टल को चैक करने पर मैगजीन में एक कारतूस तथा चेम्बर में एक कारतूस लोड मिला आरेापी शुभम गोटिया उर्फ शुब्बू के कब्जे से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ जारी है।उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को पिस्टल सहित रंग हाथ पकडने में उप निरीक्षक भद्दूलाल धुर्वे, आरक्षक प्रभात कुमरे, नीरज कौरव की सराहनीय भूमिका रही।