जबलपुर # बैग छीनने वाला लुटेरा चंद घंटों में गिरफ्तार,फरार 2 साथियों की तलाश

 जबलपुर # बैग छीनने वाला लुटेरा चंद घंटों में गिरफ्तार,फरार 2 साथियों की तलाश
SET News:

बैग छीनने वाला लुटेरा चंद घंटों में पकड़ा गया, फरार 2 साथियों की तलाश, छीना हुआ बैग एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त

जबलपुर के थाना सिविल लाईन में आज दिंनाक 29-4-24 की सुवह लगभग 5-15 बजे रवि तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी गुरूद्वारा के सामने गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिनर्र्जी कम्पनी की ओर से रेल्वे टीआडी विभाग में काम करता है दिनंाक 29-4-24 रात लगभग 00-30 बजे वह टीआरडी कंट्रोल डीआरएम आफिस से सेक्सन फेयुअर अटेण्ड करने बरगंवा सिंगरोली जाने के लिये डीआरएम आफिस के केंटीन वाली रास्त्ेा से निकलकर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म 6 की तरफ अपने साथ एक खाकी कलर के पट्टीदार काली चैन लगा बैग लेकर जो बैग के अंदर 2 पीएसयू कार्ड , 2 टीम लिंक कम्पनी के लैन एक्टेण्डर , 2 टीम लिंक कम्पनी के ई1 कन्वर्टर केा लेकर जा रहा था थोड़ी दूर मंे बिना नम्बर की डार्क ब्लू कलर की एक्सिस को धीरे चलाते हुये आये और उसके बाजू में रोक दिये तथा तीनों लड़के स्कूटी से उतरे और तीनों उसे धक्का मुक्की कर धमकाने लगे और आगे बैठे स्कूटी चलाने वाले लडके ने किसी नुकीली चीज जैसी से मारने आया तो उसने अपना बचाव किया फिर पीछे बैठे लड़के ने उसके हाथ से बैग को छीना और तेजी से तीनों लड़के एक साथ स्कूटी में बैठकर भाग गये, उसने दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेजी से एक्सिस चलाकर हाईकेार्ट चौक तरफ भाग गये उसके बैग में रखे सामान की कीमत लगभग 50 हजार रूपये होगी, एक्सिस सवार तीनों लड़कों की उम्र 20-25 वर्ष की होगी। रिपोर्ट पर धारा 392, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री धीरज राज के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से एक्सिस सवार आरोपियेां की तलाश की जा रही थी, दौरान तलाश के पुल न. 2 के पास एक्सिस में सवार 3 लडके जाते हुये दिखे , पुलिस को पीछा करते हुये देखकर दो लडके एक्सिस से उतरकर भाग गये, एक को घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम चिराग राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप चौक घमापुर बताते हुये भागने वाले दो साथियों के नाम बताये है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। चिराग राजपूत से छीना हुआ बैग जिसमें 50 हजार रूपये कीमती सामान है तथा नीले रंग की एक्सिस जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

jabalpur reporter

Related post