जबलपुर # घर में सो रहा था परिवार,अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग

 जबलपुर # घर में सो रहा था परिवार,अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग
SET News:

सुनील सेन की रिपोर्ट

जबलपुर के चरगवां गांव में रहने वाले गनपत चक्रवर्ती के घर पर देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। घटना के समय गनपत का पूरा परिवार अंदर सो रहा था। बदमाशों के द्वारा घर पर आग लगाने का सीसीटीवी वीडियो भी अब सामने आया हैं। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2 बजे की हैं। अच्छी बात यह हैं कि घर पर आग लगते ही गनपत अपने पूरे परिवार के साथ पीछे वाले कमरे से बाहर निकल आया और परिवार की जान बचा ली। गनपत का कहना हैं कि अगर समय रहते वह ध्यान नहीं देता तो उसका पूरा परिवार जिंदा जल जाता। गनपत के परिवार में पत्नी एवं दो बच्चें हैं।

सीसीटीवी में दिखे 3 लोग
गनपत चरगवां में रहता हैं, और मजदूरी करता हैं। रविवार को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो गया। रात करीब दो बजे अचानक ही उसे एहसास हुआ कि घर गर्म हो रहा हैं, पहले उसे लगा कि गर्मी के कारण ऐसा हैं, पर जब वह उठकर बाहर वाले कमरे में गया तो आग लगी हुई थी। गनपत ने तुरंत पत्नी और दोनों बच्चों को जगाया और सभी को बाहर ले गया। गनपत का कहना हैं कि आग लगाने वाले संभवतः चोर हैं, जिन्होंने घर के सामने वाले कमरे में चोरी की कोशिश की, पर जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने आग लगा दी, और फरार हो गए। आग लगाने वाले तीन चोर पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हुए हैं।

कुछ देर होती तो जिंदा जल जाता परिवार

चरगवां निवासी गनपत ने बताया कि अगर सही समय पर उसकी नींद नहीं खुलती और वह सोता रहता था, तो निश्चित रूप से बड़ी अनहोनी हो सकती थी। गनपत ने बताया की आगजनी की घटना में सामने रखा सामान और मोटरसाइकिल जल चुकी हैं। गनपत का कहना हैं कि जो तीन चोर चोरी करने उसके घर में घुसे थे, उनके हाथों में पेट्रोल का डिब्बा भी था। तीनों चोर चोरी करने के लिए घर में घुसे, उन्हें जब कुछ नहीं मिला तो घर पर आग लगा दी।

पुलिस ने चोरों की तलाश की शुरू
घटना की जानकारी गनपत ने चरगंवा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन लोग आग लगाते हुए दिखे। पुलिस का कहना हैं कि गनपत की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं।

jabalpur reporter

Related post