जबलपुर # कार वर्कशॉप में भीषण आग का तांडव, खेत में नरवाई जलाने के कारण हुआ हादसा

जबलपुर, सुनील सेन। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के भेड़ाघाट बायपास पर स्थित कार शोरूम के पीछे स्थित वर्कशॉप में आग ने जमकर तांडव मचाया। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें और धुआं दूर-दूर तक नजर आ रहा था।
भेड़ाघाट बायपास के पास महिंद्रा कंपनी का कार शोरूम है और इसी से लगा हुआ कंपनी का वर्कशॉप भी है, जहां वाहनों की धुलाई से लेकर रिपेयरिंग और मरम्मत का काम किया जाता है। बुधवार की शाम को वर्कशॉप में आग भड़क उठी, जिसने शोरूम से लेकर वर्कशॉप में अपरा तफरी और हड़कंप की स्थिति बनी रही।
कई गाड़ियां आग की चपेट में
दरअसल यह आग वर्कशॉप के पीछे स्थित खेत में लगी थी नरवाई में लगी आग ने धीरे-धीरे वर्कशॉप की ओर रुख किया और पलक झपकते ही कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्नि हादसे में दो दर्जन से भी ज्यादा गाड़ियों के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
6 फायर ब्रिगेड की ने आग पर पाया काबू
आग इतनी भीषण थी कि वर्कशॉप और शोरूम के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसमें वे नाकाम रहे, बाद में इसकी सूचना जबलपुर के फायर ब्रिगेड के अमले को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर अमले ने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
हादसे में लाखों का नुकसान
बताया जा रहा है कि महिंद्रा कार शोरूम के पीछे स्थित वर्कशॉप के पिछले हिस्से में कई खेत लगे हुए हैं और खेतों से ही यह आग फैलती हुई वर्कशॉप तक पहुंची शुरुआती दौर में इस भीषण अग्नि हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।