जबलपुर # कलेक्ट्रेट गेट पर खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो आया सामने, स्टैंड का पैसा नहीं देने पर स्टैंड कर्मचारियों ने युवक को बेरहमी से पीटा

जबलपुर, सुनील सेन। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले कलेक्ट्रेट ऑफिस गेट पर ही हिन्सा देखने को मिली। गेट के बाहर खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वाहन स्टैंड संचालक के कर्मचारियों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा है।
जानकारी के मुताबिक वाहन स्टैंड में गाड़ी खड़ी करने के बाद पीड़ित युवक कोमल सिंह ने वाहन स्टैंड में तैनात कर्मचारियों से पर्ची मांगने की भूल कर दी। बस इसी बात पर वाहन स्टैंड में तैनात कर्मचारियों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
यह भी बताया जा रहा है कि पीड़ित महाकौशल लॉ स्टूडेन्ट एसोसियेशन का सदस्य है। घटना की जानकारी मिलते ही महाकौशल लॉ स्टूडेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी व अन्य पदाधिकारी भी मौके पर पहुचकर वाहन स्टैण्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवई की मांग कर रहें है।
उनका कहना है की वाहन स्टैण्ड का ठेका एक माह पहते ही निरस्त हो चुका है, और ठेकेदार के गुण्डे अवैध वसूली कर रह हैं। कर्रवाई न होने की सूरत में कलेट्रेट गेट पर ही धरना देने की चेतावनी भी महाकौशल लॉ स्टूडेन्ट एसोसियेशन की ओर से दी गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर ओमती पुलिस मौके पर पहुची और नियमानुसार घटना की जॉंच शुरू कर दी।