मैहर # सिविल अस्पताल मैहर में थैलेसीमिया दिवस का किया गया आयोजन

 मैहर # सिविल अस्पताल मैहर में थैलेसीमिया दिवस का किया गया आयोजन
SET News:

मैहर,रामकुमार रजक। बुधवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस का आयोजन सिविल अस्पताल मैहर में किया गया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ. ज्ञानेश गौतम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप अवधिया, डॉ. विक्रम सिंह, डीपीएम पांडे मैडम, बीपीएम मनोज, बीसीएम जितेन की उपस्थित में यह कार्यकम का आयोजन किया गया।

साथ ही डॉ. सुदीप अवधिया के द्वारा मरीजो को इस बीमारीमैहर रु सिविल अस्पताल मैहर में थैलेसीमिया दिवस का किया गया आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई और थैलेसीमिया के मरीज प्रभु दयाल को अस्पताल से नि:शुल्क 2 यूनिट रक्त प्रदान किया गया एवं बीएमओ द्वारा उन्हें फल वितरित किया गया। वहीं सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को सराहा एवं सहभागिता प्रदान की।

satyajeet yadav

Related post