मैहर # हल्की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, नाली का गंदा पानी और कचड़ा सड़क पर…

 मैहर # हल्की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, नाली का गंदा पानी और कचड़ा सड़क पर…
SET News:

मैहर, रामकुमार रजक। बारिश का मौसम तो अभी आया नहीं किंतु बेमौसम हुई हल्की सी बारिश ने नगरपालिका के बड़े बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है। जगह—जगह जलभराव की समस्या कुछ ही घंटों में उत्पन्न हो गई है। नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ जाने से नागरिकों को बाहर निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अपनी हर बैठकों में अधिकारी नगर व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की बात करते हैं और खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं।

शहर के नालों की सफाई, कचरा प्रबंधन और मैहर जिले के विकास की बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले लोग जान लें कि हल्की सी बारिश से शहर की नारकीय स्थिति सामने आ गई है। नालों का पानी सड़कों पर आ गया, नाले का कचरा सड़क पर फैल गया। मैहर के लगभग सभी वार्डों में कमोबेश एक जैसी ही स्थिति है।

क्षेत्र के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई जगह सीवरेज और नल जल योजना के तहत सड़क की खुदाई के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आवासीय कालोनियों व बस्तियों में लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो रहा है।

सड़कों पर आवागमन में लोगों की परेशानी असंतोष के रूप में उभरने लगी है। लोगों ने नगर पालिका के पदाधिकारियों समेत वार्ड पार्षदों को कोसना शुरू कर दिया है। नगर पालिका का यदि यही रवैया रहा तो निश्चित ही आगामी बरसात के मौसम में लोगों की परेशानियां और बढ़ेंगी।

satyajeet yadav

Related post