जबलपुर # पत्नि को मारपीट के बाद घर में लगाई आग,

 जबलपुर # पत्नि को मारपीट के बाद घर में लगाई आग,
SET News:

जबलपुर के थाना कटंगी अंतर्गत चौकी बेलखाडू में श्रीमती शीला बाई भूमिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजदूरी का काम करती है उसका पति दस्सी भूमिया आये दिन शराब पीकर घर मारपीट करता है आज रात्रि करीब 02 बजे में अपने बच्चो के साथ घर पर सो रही थी तभी पति दस्सी भूमिया आया और उससे गाली गलौज करते हुये बोला कि खाना क्यो नहीं बनायी है उसने कहा सब्जी नहीं है तो पति गाली गलोज देकर हाथ घूसों से मारपीट करने लगा मारपीट में उसे गाल में, पीठ में चोट लगी है बड़ी लडकी सपना भूमिया को भी गाली गलौच कर मारने पीटने का बोल रहा था और बाहर निकलकर बोला कि तलवार लेकर आता है तुम लोगो को आज काट डालूगा और घर से बाहर चला गया थोडी देर बाद वापस आया और कहने लगा कि दरवाजा खोलो आज तुम लोगो को जिंदा जला दूंगा हम लोगो ने डर के कारण दरवाजा नहीं खोला तो लात से धक्का मारकर दरवाजा तोड दिया और अंदर आकर घर में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया वह अपने बच्चो को साथ लेकर घर से बाहर निकलकर जान बचायी आग लगने से घर में रखा पूरा सामान एवं घर जल गया है आग लगने से घर में रखे सामान का लगभग 01 लाख रूपये का नुकसान हो गया है तथा पति सभी को जान से खत्म करने की धमकी दिया। रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 427, 458, 436, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति दस्सी भूमिया उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post