मैहर # उचित व्यवस्था न मिलने पर एसडीएम ने हरनामपुर मंडी उपार्जन केन्द्र प्रबंधक को लगाई फटकार…

 मैहर # उचित व्यवस्था न मिलने पर एसडीएम ने हरनामपुर मंडी उपार्जन केन्द्र प्रबंधक को लगाई फटकार…
SET News:

मैहर, रामकुमार रजक। एसडीएम विकाश सिंह ने मैहर हरनामपुर मंडी उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने किसानों के लिए शासन द्वारा आदेशित उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था न मिलने पर प्रबंधक को फटकार लगाई।

विगत कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की प्रबंधक के द्वारा अवैध पैसा वसूली किया जा रहा है, प्राप्त शिकायतों के आधार पर एसडीएम मैहर ने उपार्जन केन्द्र में किसानों से पूछताछ की तो मौके पर उपस्थित किसानों ने बताया की प्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार की वसूली नही की जाती और न किसी प्रकार का दबाव बनाया जाता है।

यहां पल्लेदार ट्रैक्टर से बोरी उतार कर टीन सेड तक पहुंचने का 5 से 10 रुपए लेते है, जो की किसान और पल्लेदार के बीच आपसी समझौते से होता है। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई वसूली नही की जाती है।

किसानों द्वारा शिकायत की गई की प्रबंधक के द्वारा पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पानी के नाम पर एक टैंकर खड़ा कर दिया गया है। जिसमे गंदा और गर्म पानी रहता है।

इस पर एसडीएम ने प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा की मटके का पानी और खाने के लिए गुड़ की व्यवस्था प्रबंधक द्वारा तत्काल किए जाने के आदेश दिए साथ ही टीन सेड के नीचे किसानों के बैठने के लिए कुर्सी और दरी की व्यवस्था की जानी चाहिए। दोबारा निरीक्षण के दौरान अगर व्यवस्था नहीं की गई तो प्रबंधक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

satyajeet yadav

Related post