मैहर # ठेकेदारो की लापरवाही के कारण सीवर लाइन के खुले चेम्बर में गिरी गाय…

 मैहर # ठेकेदारो की लापरवाही के कारण सीवर लाइन के खुले चेम्बर में गिरी गाय…
SET News:

मैहर, राजकुमार रजक। जगह—जगह गड्ढे खोदकर खुला छोड़ जाना सीवर लाइन ठेकेदारों की आदत बन गयी है। चेम्बरो को खुला छोड़ना हादसों को निमंत्रण देने जैसा हो गया है। इनकी मनमानी के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। हरनामपुर धर्मकांटा के पास निर्माणाधीन सिवर लाइन के चैंबर मे एक गाय गिरकर घायल हो गयी, मौके पर उपस्थित बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने गाय को तुरंत रस्सी के सहारे बाहर निकाला, इस नेक काम मे गोलू बड़गैया, विश्वमोहन बड़गैया, अनुज सोनी, सैलेन्द्र सिंह, मनीष दहिया सभी ने मिलकर गाय को समय रहते बचा लिया गया।

satyajeet yadav

Related post