जबलपुर # फरार ईनामी चिटलर अमित खमपरिया का साथी ईनामी बदमाश कट्टे के साथ गिरफ्तार,यादव कालोनी पुलिस को मिली सफलता, रिश्तेदार बनकर जेल में काटकर आया था सजा

 जबलपुर # फरार ईनामी चिटलर अमित खमपरिया का साथी ईनामी बदमाश कट्टे के साथ गिरफ्तार,यादव कालोनी पुलिस को मिली सफलता, रिश्तेदार बनकर जेल में काटकर आया था सजा
SET News:

जबलपुर में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे ईनामी आरोपी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के नियत से घूम रहा था! दरअसल यादव कॉलोनी चौकी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है! पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया हैं जिसे जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है! कार्यवाही के संबंध में चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने सेट न्यूज को बताया कि आरोपी श्रीकांत द्विवेदी निवासी गढ़ा कई मामलों में फरार चल रहे फरार ईनामी चिटलर अमित खमपरिया का साथी हैं! संजीवनी नगर में दर्ज धोखाधड़ी के प्रकरण में चिटलर खमपरिया के साथ श्रीकांत द्विवेदी पर भी तीन हजार का ईनाम घोषित था! मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी आरोपी श्रीकांत भूलन के पास खड़ा हैं सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को दबोचा गया जिसके कब्जे से एक कट्टा भी बरामद किया गया! कट्टा कहां और किसने उपलब्ध कराया उससे पूछताछ की जा रही है!

सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर

 

jabalpur reporter

Related post