जबलपुर# गैंगस्टर लकी पटेल और यश तिवारी का शहर में आतंक, पत्थर बाजी का सीसीटीवी आया सामने,करमेता क्षेत्र की घटना

 जबलपुर# गैंगस्टर लकी पटेल और यश तिवारी का शहर में आतंक, पत्थर बाजी का सीसीटीवी आया सामने,करमेता क्षेत्र की घटना
SET News:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है, गैंगस्टर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। क्योंकि इन बदमाशों पर पुलिस का ख्वाब बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है और यही वजह है कि यह अपराध करने से भी बिल्कुल भी गुरेज नहीं खा रहे हैं ताजा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र के शंकर नगर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने घर में घुसकर पत्थर बरसाए और जमकर तोड़फोड़ की। वारदात को अंजाम देने के बाद धमकी देते हुए यह बदमाश फरार हो गए। पीड़ित के द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत माढ़ोताल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू होती है। दरअसल माढ़ोताल थाना क्षेत्र के करमेता शंकर नगर में रहने बाले 22 वर्षीय अतीत शर्मा रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसी रिपेयरिंग का काम करता है। अपने घर पर परिवार सहित पहली मंजिल पर था तभी घर के बाहर करीब आधा दर्जन से ज्यादा लड़के आए। और पूछने लगे कि अतीत शर्मा का घर कौन सा है। उस दौरान अतीत की भाभी ने आबाज लगाते हुए बोलीं क्या काम है। तभी बदमाशों ने बाहर बुलाने के लिए और कहा की सौरभ यादव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसका अंजाम बुरा होगा और यह कहते हुए सभी बदमाश घर पर पत्थर चलाने लगे। और घर के अंदर घुस का तोड़फोड़ कर दी लेकिन यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि पत्थर फेंकने वाले बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे के आधार पर यश तिवारी, दीपक अहिरवार, गुल्ली उर्फ अभिषेक गोस्वामी, लकी कुशवाहा की पहचान हुई है। एवं अन्य चार बदमाशों की पहचान अभी फिलहाल नहीं हो पाई है। वारदात को अंजाम देने के बाद यह सभी बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बहरहाल पीडित की शिकायत पर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ धारा 336, 147, 427, 506 के तहत मामला दर्ज कर पत्थरबाजी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर

jabalpur reporter

Related post