मैहर # अधैड का शव मिलने से सनसनी हत्या की आशंका,

 मैहर # अधैड का शव मिलने से सनसनी हत्या की आशंका,
SET News:

मैहर।मैहर के करुआ गांव में पेड़ के नीचे एक अधेड़ का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी और सीएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है।

जानकारी के मुताबिक, मैहर थाना क्षेत्र के ग्राम करुआ में बुधवार की शाम एक अधेड़ का शव पेड़ के नीचे पड़ा मिलने से गांव में सनाका खिंच गया। मृतक की पहचान संतोष कुशवाहा पिता छलका कुशवाहा (47) के रूप में हुई है। उसके शरीर पर कुल्हाड़ी से पहुंची चोट के निशान पाए गए हैं।

शव मिलने की सूचना पर एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य और सीएसपी राजीव पाठक देर शाम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौका मुआयना कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि मृतक संतोष अपने घर से लकड़ी काटने की बात कह कर निकला था। लेकिन शाम हो जाने पर भी लौट कर घर नहीं आया। उसकी पत्नी और बेटी ने तलाश शुरू की तो आम के पेड़ के नीचे उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
शरीर पर कुल्हाड़ी का घाव लगे थे।

परिजनों ने आशंका जताई है कि संतोष की हत्या की गई है। देर शाम पहुंची पुलिस ने हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

jabalpur reporter

Related post